कोलकाता, 10 मई । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राज भवन के पास एक बहुमंजिला इमारत में बड़ी आग लग गई। धुएं का गुब्बार राज भवन के अंदर भी पहुंच गया जिसकी वजह से राज्यपाल निकल कर सड़क पर आ गए। राजभवन के पास मौजूद बीबीडी बाग के पास जो टेलीफोन एक्सचेंज है उसके पीछे की बहुमंजिला इमारत में आग लगी है। इसमें एक नेशनल बैंक है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इसी बैंक के कैंटीन में विस्फोट की आवाज हुई थी जिसके बाद आग लगी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग को काबू करने की कोशिश हो रही है। धुएं गुब्बार जब राज भवन के अंदर पहुंचा तो राज्यपाल राजभवन से बाहर आ गए। उनके कपड़े देखकर समझा जा सकता था कि वह घर में पहने जाने वाले कपड़े ही पहन कर बाहर निकल आए थे। उन्होंने अग्निशमन विभाग के डीजी से बात की। स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे हैं। सुबह 11:15 बजे खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी है। हालांकि फिलहाल इसे काबू नहीं किया जा सका है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तब इमारत में कई लोग थे लेकिन समय रहते सारे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
