कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। कोलकाता नगर निगम सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि पहले 29 माइक्रो कंटेनमेंट जोन थे लेकिन इसे बढ़ाकर 44 कर दिया गया है।
नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कई बोरो शामिल है। इन में बोरो नंबर चार में चार, सात मे भी चार, नौ में दो, बोरो संख्षा 10 में 10, 12 में 11, 14 में तीन, 16 में पांच, छह में एक और तीन में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें कई आवासीय परिसर भी मौजूद हैं।
उरबाना, डायमंड सिटी, रुचिरा, अभिदीप्ता जैसे कई बहुमंजिला आवासीय परिसर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। साथ ही कई छोटी सड़कें माइक्रो कंटेनमेंट जोन की सूची में हैं। गरफा, हरिदेवपुर, पूर्व जादवपुर, कस्बा, आनंदपुर, मदुरदाहा, फूलबगान, हेयर स्ट्रीट, भनानीपुर सहित कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में हैं।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।