बॉलीवुड :बंगाली मशहूर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सासंद नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बोल्ड लुक से इंटरनेट धमकाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ हैं।
दरअसल, नुसरत जहां का ये वीडियो उनके अपकमिंग सॉन्ग ‘नाच मयूरी नाच…’ का टीजर है, जिसमें वह ‘मयूरी’ बनकर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। वीडियों में देखा सकता है कि नुसरत इस दौरान अलग-अलग तरह की ड्रेस में नजर आ रही है। मोर के पंखों से बनी ड्रेस में नुसरत का हुसन देखते ही बन रहा है।
‘नाच मयूरी नाच…’ का टीजर शेयर कर हुए नुसरत जहां ने कैप्शन में लिखा, ‘जल्द आ रहा है!! नाच मयूरी नाच।’ फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें कि इस सॉन्ग को कौशिक हुसैन तपोश ने कंपोज किया है। वहीं तपोश ने इसके लीरिक्स लिखे हैं।