मासस के दिग्गजों की हुई बैठक:आगामी लोकसभा,विधानसभा एवं निकाय चुनाव पर बनी रणनीति

 

चिरकुंडा: आगामी लोकसभा,विधानसभा एवं नगर निकाय चुनाव के मद्दे नजर रखते हुए मार्क्सवादी समन्वय समिति(मासस)की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक चिरकुंडा के डुमरकुंडा दुर्गामंदिर के पास शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक का नेतृत्व मासस के सुप्रीमो सह निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने किया गया।पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं लोकसभा विधानसभा एवं नगर निकाय चुनाव में अपने दमदार उपस्थित के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियो एवं मासस कार्यकताओ ने गहन मंथन किया व अरूप चटर्जी ने चुनाव पर फोकस करने को मूल मंत्र दिए सभी ने संकल्प लिया कि आगामी चुनाव में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए संगठन सभी चुनावों में अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए संकल्प लिया।बैठक में मुख्य रूप से बादल बाउरी, टुनटुन मुखर्जी,संतु चटर्जी, कल्याण राय,माणिक गोराई, अमरेश चक्रवर्ती,अखिलेश साहू, अजय बाउरी,राजेंद्र नाथ घोष, रविंद्रनाथ घोष, विश्वनाथ बनर्जी, सुबीर चटर्जी,दीनानाथ रविदास, झंटू कांजीलाल,नांटू गोस्वामी आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?