गंगेश्वर महादेव मंदिर एवं सोसायटी बेनेफिट सर्किल के सेवा शिविर का हुआ समापन

कोलकाता : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगासागर में पुण्य डुबकी लगाते है। देश के कोने-कोने से पुण्यार्थी गंगासागर पुण्य स्नान के लिए आते है। ऐसे में राज्य सरकार के साथ-साथ कई गैर सरकारी संस्था उन तीर्थयात्रियों की सुख-सुविधाओं को मुहैया करना में तत्पर रहती है और उनकी अनवरत सेवा में जुटी रहती है। इस कड़ी में, महानगर के आउट्राम घाट में उन तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु कई सेवा शिविर लगाए गए है। इन्हीं सेवा शिविर में से एक है गंगेश्वर महादेव मंदिर एवं सोसायटी बेनेफिट सर्किल। उक्त संस्था द्वारा आउट्राम घाट में विगत एक जनवरी से सेवा शिविर लगाया गया है। जिसका समापन 15 जनवरी को आचार्य राकेश पांडेय के कर कमलों से संपन्न हुआ। बताया गया है कि गंगेश्वर महादेव मंदिर द्वारा हजारों तीर्थयात्रियों को सेवा उपलब्ध कराया गया, जिसमें निःशुल्क भोजन, आवास समेत अन्य कई सुविधाएं शामिल है। जबकि, इस दौरान सोसायटी बेनेफिट सर्किल द्वारा शिविर में हजारों तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा मुहैया कराई गई। इस कार्य में मनीष धानुका, प्रधान सचिव पवन बंसल, आदित्य विक्रम तुलसियान, विनोद अग्रवाल, विनय सोंथलिया, अजय मिश्रा, किशोर गुप्ता, अरविंद जालान, गुड्डू मिश्रा, मनीष परसरामका, विकास साहा, उमाशंकर जोशी, अशोक साव, उर्मी शर्मा समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभाई। यह जानकारी संस्था के प्रधान सचिव पवन बंसल ने दी।
…………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *