।।जय श्री दादी जी की।।
कोलकाता:: कलकत्ता के गंगा सागर सेवा शिविर का आयोजन गत ४२वर्षो से रोड नं ३ में करती आ रहे है। गंगासागर में आये हुऐ यात्रियो की सेवा के लिए यत्रियो के ठहरने की सुविधा के साथ ही साथ पुडी सब्जी,चाय विस्कुट आदि की सुविधा भी की जाती है।
यात्रियो की सुविधा के लिए ठंड को देखते हुवे समिति ने कंबल,टोपी एवं मास्क वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। इस मौके पर गंगासागर के विधायक एवं कलकत्ता के नवनिर्वाचित वार्ड ४२ के पार्षद महेश शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ समिति के अध्यक्ष तुलसीराम राजगडिया,पवन केसान, विनय मस्करा, कमल रिवीयेवाला, मनीष अग्रवाल, मनीष जेजानी का योगदान रहा।यह जानकारी समिति के सचिव दीपक जलान ने दी।