कोलकाता ; पूर्व मिदनापुर के रामनगर अंचल मे स्थित भुनियाजीबाढ़ गांव मे नि:शुल्क चश्मा वितरण समारोह अति सुचारु रूप से संपन्न हुआ ! कोलकाता की सामाजिक सेवा संस्थान सोसाइटी बेनेफिट सर्कल द्वारा आयोजित यह निःशुल्क चक्षु परीक्षण एवं चश्मा वितरण का सेवा कार्य इस अंचल मे प्रथम बार हुआ जिसका स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ लाभ उठाया.
इस शिविर मे उपस्थित रहे प्रमुख अतिथि पश्चिम बंगाल के कारागार मंत्री अखिल गिरी, ग्राम प्रधान तमालतरु दास महापात्र, पिनाकी डिंडा साथ ही मां कमला काली उत्सव कमिटी के संचालक कौशिक साहू, अध्यक्ष पूर्णेंदु विकाश साहू, रामापद मैकप, आशुतोष राउत आदि उपस्थित थे। मंत्रीजी के संबोधन के बाद चश्मा वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। ज्ञात रहे कि गत ९ अप्रैल को करीब ८०० मरीजों का नि:शुल्क चक्षु परिक्षण किया गया था जिसमे करीब ५०० जरूरतमंदों को चश्मा वितरित किया गया। साथ ही करीब ५० रोगियों के चक्षु शल्य चिकित्सा शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के प्रधान अध्यक्ष पवन बंसल की अनूठी भूमिका रही। उनके अथक प्रयासों से ही संस्था नित नये सेवा कार्य में समर्पित है। उनके साथ संस्था के प्रकाश सांगनेरिया,महेश पंचलंगिया आदि की उपस्थिति सहरानीय रही। यह जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलसियान (चीकू) ने दी।
