कोलकाता, 2 मई। पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों के साथ ही दार्जिलिंग की पहाड़ियों में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले जीएनएलएफ के एक नेता की हत्या का आरोप लगा है। उनका नाम रोशन लामा है। आरोप है कि उन्हें पहाड़ी सड़क से धक्का देकर खाई में गिरा दिया गया जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। पुलिस की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया जाए सोमवार रात यह घटना घटी है। वह पत्नी और बेटी के साथ कार से कलिम्पोंग से मानसंग स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे उसी दौरान बरमेक देवरी में उनकी कार को बाइक सवारों ने घेरकर टक्कर मार दी। इसके बाद जब वह कार से उतरे तो बाइक सवार शेरिंग शेरपा के साथ उनकी हाथापाई हुई। आरोप है कि शेरपा ने रोशन लामा को सड़क से धक्का देकर खाई में फेंक दिया। हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शेरपा फरार हो गया। उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया गया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। रोशन के भाई ने दावा किया है कि जानबूझकर उनके भाई को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस की मदद से उन्हें रात को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।
