रानीगंज। राम बगान स्थित श्री गुरु नानक विद्यालय में मारवाड़ी मित्र परिषद के तत्वधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर त्रिवेणा अस्पताल के चिकित्सकों ने कैंप में आए लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल की। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विजन लाइव मानव अधिकार फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप कुमार सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरके त्रिपाठी के अथक मेहनत से जहां स्कूल का चौतरफा विकास हुआ है वहीं उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी स्कूल का नाम का परचम लहराया है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जहां बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है वही स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेवारी भी प्रधानाध्यापक निभा रहे हैं। निरंतर स्वास्थ शिविर का आयोजन करके विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की जाती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष नवीन तुलसियान ने कहा कि संस्था की तरफ से निरंतर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं संस्था के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर समाज सेवा में योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट महेश कालोटीया, अशोक संथालिया, पंकज झांझर, पुरुषोत्तम गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में करीब 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक आरके त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को पुष्प देकर उनका सम्मान किया।