रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में जीएसटी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी विभिन्न व्यापारी तथा वरिष्ठ जीएसटी अधिकारी उपस्थित थे। इस संदर्भ मे रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि रानीगंज इलाके के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में सही जानकारी देने के लिए एक बैठक हुई जिसमें जीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने इस बारे ने व्यापारियों को समझाया । वहीं बैठक के बाद एक प्रश्नोत्तर पर्व भी हुआ जहां व्यापारियों को जीएसटी अधिकारियों से इस मामले में सवाल करने का मौका मिला। उन्होने कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तथा उनकी बेहतरी के लिए काम करता है। उन्होंने बताया कि आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेंबर के टैक्सेशन विभाग की कमिटी के को चेयरमैन संदीप झुनझुनवाला अब्बास लोहारूवाला सदस्य महेश खेरिया प्रदीप बाजोरिया सहित चेंबर के तमाम सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस संदर्भ मे व्यापारी वर्ग का कहना था कि 2017 से लेकर अब तक जीएसटी में काफी परिवर्तन आया है । उस वक्त इसमें काफी परिवर्तन लाए जा रहे थे लेकिन अब इसमें एक स्थिरता आई है व्यापारियों को भी अब जीएसटी को लेकर बातें समझ आ रही हैं। यही वजह है कि हर साल जीएसटी के तहत राजस्व अदायगी बढ़ रही है। इस मौके पर यहां एडिशनल कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू आसनसोल सर्कल दिलीप कुमार दास सीनियर जॉइंट कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू आसनसोल सर्किल आशिष कुमार बासु विधुभूषण हीरा डेप्युटी कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू आसनसोल सर्कल सुधीर कुमार घोष असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू आसनसोल सर्किल विप्लव राय साजिद महमूद आदि वरिष्ठ जीएसटी अधिकारी उपस्थित थे।