कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कोरोना के तेज संक्रमण के बीच जान सालों ने ठगी के नए तरीके खोज लिया है। यहां लोगों को कोरोना वायरस के बूस्टर डोज देने के नाम पर फोन आ रहे हैं जिसमें लोगों से एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है अथवा उनसे ओटीपी मांगा जा रहा है। यहां तक कि कई मामलों में लोगों से केवल एक रुपया ट्रांसफर करने को कहा जा रहा है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार को बताया
कि इस तरह की कई शिकायतें कोलकाता पुलिस में पहले भी दर्ज कराई जा चुकी हैं। ऐसे में कोलकाता पुलिस की साइबर ब्रांच के अधिकारी इस मामले से काफी वाकिफ हैं। वे आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता का संदेश भी दे रहे हैं।
मुरलीधर की ओर से ‘फ्रॉड अलर्ट ‘ शीर्षक वाली पोस्ट में लिखा है, ”धोखेबाज आम आदमी को धोखा देने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं। बूस्टर खुराक लेने के लिए जालसाज आपको कॉल या मैसेज कर सकते हैं! यदि उत्तर हां है, तो वे आपको एक लिंक या ओटीपी भेजेंगे। बहुत सावधान रहें। यह वह जगह है जहां आप अपना सारा पैसा खो सकते हैं। यदि आपको ऐसा कोई फोन कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो आप कोई लिंक डाउनलोड नहीं करेंगे। ओटीपी साझा न करें।”