चिरकुंडा।चिरकंडा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा की रेनू अग्रवाल द्वारा प्रचण्ड गर्मी के ताप को देखते हुए तालडांगा स्थित लोयला स्कूल के सामने एक ठंडे पानी की मशीन लगवाई गई।साथ ही सभी बच्चों को फ्रूटी भी बांटी गई।उन्होने कहा कि स्कूल से जब बच्चे घर जाने के लिए निकलेगें तो सभी बच्चे ठंडा पानी पी कर अपनी बॉटल भर भी लेगे ताकि वो ऑटो में पीते हुए जाएं।उन्होने कहा कि बीच बीच में शरबत भी पिलाया जायेगा।
मौके पर समिति के फाउंडर भगवती रूंगटा,प्रौढ़ शिक्षा प्रकल्प प्रमुख ललिता अग्रवाल,अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष रेनू अग्रवाल,कुसुम खरकिया,राज जिंदल,शशि जिंदल,ज्योति खरकिया,नीलम जिंदल व खुशबू अग्रवाल आदि थे।