आसनसोल श्री श्याम मंदिर प्रांगण में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन

 

आसनसोल:श्री श्याम मंदिर आसनसोल के पंचम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में एक दिवसीय श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम मंदिर आसनसोल के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम के साथ किया
गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा किया गया।इस शुभ अवसर पर बाबा का आलौकिक एवं भव्य श्रृंगार कर मंदिर प्रांगण को जगमगाती रोशनीयों से सजाया गया।बाबा श्याम की अखंड ज्योत छप्पन भोग एवं भजनों की अमृत वर्षा के माध्यम से आसनसोल शिलपाचल सहित सभी श्याम प्रेमियों ने मिलकर बाबा का पंचम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया
इस अवसर पर कोलकाता से पधारे पंकज अग्रवाल एवं मनोज जी ने भक्तों के बीच भजनों की झड़ी लगा दी बाबा श्याम के दरबार देख दोनों ही प्रेमी श्याम भजन की गंगा में भक्तों को डुबकी लगा रहे थे। इस अवसर पर कोलकाता श्याम परिवार तुलसीधाम के सदस्य मनोज खेतान, कैलाश जी सफर, अनिल डोलिया ,अरुण जी एवं आदि श्याम प्रेमियों ने एक साथ मिलकर बाबा के दरबार में खूब मीठे मीठे भजनों की हाजिरी लगवाई ,साथ ही साथ भक्तों ने भजनों के माध्यम से पूरे मंदिर का समा बांध दिया‌ दरबार सावरिया एसो सजो प्यारो ,मैंने मोहन को बुलाया वह आता ही होगा, तुझे किसने सजाया रे बाबा लग रहा सोना सोना, एवं अनेकों धमाल श्याम मंदिर के प्रांगण में भजन प्रवाहको के द्वारा गाए गए‌।इस शुभ अवसर पर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम से संतोष भाई जी ने दरबार में हाजिरी लगाई ।श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा उनका सम्मान किया गया ।सभी श्याम प्रेमियों के लिए भंडारे की उत्तम व्यवस्था की गई थी। एक दिवसीय महोत्सव में कोयलांचल के विशिष्ट श्याम प्रेमी एवं श्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव श्री *दीपक जी तोदी* का विशेष सम्मान श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा श्याम मंदिर के प्रति योगदान को देखते हुए किया गया। उनके सम्मान में मधुसूदन शर्मा ने कहा कि इस पूरे कोयलांचल में श्याम नाम का गुणगान करने में दीपक भैया का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ज्ञातव्य है कि वर्ष 2018 ,23 अप्रैल, मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से लेकर मंदिर निर्माण तक के कार्य में श्याम प्रेमी दीपक जी तोदी की अहम भूमिका रही थी एवं उन्होंने अपने भरपूर योगदान से सभी श्याम प्रेमियों को साथ लेकर पांच दिवसीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया था और आज भी मंदिर का विकास कार्य दिन प्रतिदिन इनके और मंदिर संचालन समिति‌ के सानिध्य में प्रगति पर है।दरबार में अनेक श्याम प्रेमियों के द्वारा सवामणी 56 भोग एवं अन्य भोग बाबा को अर्पित किए गए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के द्वारा पहली बार जोत की व्यवस्था उत्तम एवं व्यवस्थित बनाने के लिए नया स्वरूप दिया गया। हालांकि तेज बारिश एवं तूफान के कारण भक्तों की भीड़ सामान्य से कम रही। इस कार्यक्रम में बंटी म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिन्होंने अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से भक्तों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर चिरकुंडा तीन बाण धारी भक्त मंडल ,जमुडिया श्याम दीवाने, रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल, दुर्गापुर श्याम मंडल, कुल्टी श्याम परिवार, बर्नपुर श्याम मंडल, बोलपुर श्याम मंडल के साथ-साथ श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम जी बगड़िया सचिव दीपक तोदी कोषाध्यक्ष दिलीप पसारी ,विष्णु जालूका राजेश पंसारी, टीटू गाड़िया, मधुसूदन शर्मा ,राजेंद्र केडिया, नवल माखरिया, सुभाष पारीक बॉबी गुप्ता, दीपक लोधा, अभिषेक केडिया , संजीव पंसारी, अजय निगानिया, अरुण अग्रवाल महेश शर्मा, टुनटुन गाड़ियां,अरुण पसारी शंकर लाल शर्मा ,विक्रम शर्मा नितेश जालूका ,विमल शर्मा मुकेश अग्रवाल , मनोज अग्रवाल, अनिल मोहनका, शंभू अग्रवाल, सीताराम बेड़िया ,पवन केडिया, पप्पू वैश्य ,मिट्ठू शर्मा ,संदीप अग्रवाल ,जीतू सिंह सहित श्याम सेवा ट्रस्ट एवं मंदिर संचालन समिति‌ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?