कोलकाता, 24 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार अपराह्न बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राज्य सचिवालय में मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच विपक्षी एकजुटता पर बात हुई है। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि ममता दीदी से बहुत ही सकारात्मक बातचीत हुई है। बैठक काफी फलदाई रही है। हम लोग मिलकर एक साथ लड़ाई करने को राजी हुए हैं और इस पर हर कोई सहमत है। हालांकि नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अथवा किसी भी अन्य नेता के खिलाफ नाम लेकर कुछ भी नहीं कहा। उनसे ममता बनर्जी की पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन करने और एकजुट राजनीतिक कदम के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले तो सारे लोग मिलजुल रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं। पहले बातचीत हो रही है उसके बाद गठबंधन के बारे में कदम उठाया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने भी इस दौरान मीडिया से बहुत कुछ बात नहीं की।
ममता बनर्जी ने यहां संबोधन करते हुए कहा कि नीतीश जी बंगाल आए हैं यह हमें बहुत अच्छा लग रहा है। हमसे मिले हैं। हम लोगों ने इस बात पर बात की है कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। इस तरह का संदेश पूरे देश में देने की जरूरत है कि केंद्र की पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए सभी पर्सनल ईगो को छोड़कर हम लोग एक साथ काम करेंगे। ममता ने कहा कि जयप्रकाश आंदोलन की शुरुआत भी बिहार के पटना से हुई थी और हम लोग चाहते हैं कि वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ भी विपक्षी महा एकता की शुरुआत बिहार से ही हो। हम लोग चाहते हैं कि बिहार में एक बड़ी बैठक हो जिसमें गैर भाजपा दलों के नेता उपस्थित हों। वहां से यह संदेश दिया जाए कि हम सब एक हैं और लोगों के लिए मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग केवल बड़ी-बड़ी बातें करके देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्हें सत्ता से हटाना जरूरी है। हमारा मकसद यही है कि भाजपा को शून्य पर लाया जाए।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सोमवार दोपहर के समय कोलकाता पहुंचे और सीधे सचिवालय पहुंचकर ममता से मिले हैं। सूत्रों ने बताया है कि इसके बाद उनका उत्तर प्रदेश जाने का कार्यक्रम है जहां अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे। वहीं कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव भी कोलकाता आए थे और कालीघाट स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले थे। उस दौरान ममता ने कहा था कि उनकी पार्टी गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए काम कर रही है।
