पांडवेश्वर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत के सभी प्रखंड, अंचल एवं बूथ कमेटी की घोषण की जा रही है। पांडवेश्वर के बंकोला स्थित एक निजी क्लब के सभागार में संवाददाता सम्मेलन के जरिए पांडवेश्वर प्रखंड टीएमसी ने अंचल अध्यक्ष, अंचल युवा अध्यक्ष एवं महिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के नामों की घोषणा की। यहां टीएमसी पांडवेश्वर प्रखंड अध्यक्ष किरिटी मुखर्जी, पांडवेश्वर प्रखंड युवा टीएमसी अध्यक्ष नरोत्तम मंडल, प्रखंड महिला अध्यक्ष रमा रूइदास, पंचायत समिति अध्यक्ष मदन बाउरी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पांडेश्वर प्रखंड के कुल छह अंचल कमिटी एवं बूथ कमेटी की घोषणा की गई। कमेटी घोषणा के बाद किरीटी मुखर्जी ने कहा अब केवल टीएमसी शिक्षक सेल, छात्र कमेटी एवं किसान मोर्चा की घोषणा बाकी है जो आने वाले समय में की जाएगी। कहा नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व पालन करने की जरूरत है। सभी को पंचायत चुनाव की तैयारियों में अपना भरपूर योगदान निभाना है। संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से रिक्त पड़े सभी पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया है। सभी लोगों के सहयोग से पांडवेश्वर में और ज्यादा विकास होगा।
