
चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या एक के आदर्श नगर व वार्ड 18 के सोनारडंगाल स्थित बोरा चट्टी मुहल्ला से लेकर मस्जिद गली मुहल्ला तक चिरकुंडा शहरी पेयजलापूर्ति का पानी पर्याप्त मात्रा मे नही पहुंचने से हो रही परेशानी को लेकर आम नागरिको ने एक पत्र आम नागरिको के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन नगर परिषद कार्यालय मे दी गई। जिसमे लोगो ने बताया कि जब से शहरी जलापूर्ति के पानी का वितरण होता है तो इन दो वार्डो के पांच सौ घरो तक समुचित जल नही पहुंच पाती और यह समस्या गर्मी के दिनो मे काफी बढ जाती है।यहां के लोगों को पेयजल का तीन साल से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने दोनो स्थानो का सर्वे किया और कहा कि यह तकनिकी समस्या है दोनो जगहो का सर्वे करा लिया गया है और नए पाईप लाईन बिछाने के लिए जेई को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है एक माह के अंदर इस समस्या का समाधान करा ली जाएगी व नागरिको को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति की जाएगी।
