चिरकुंडा। चिरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अहले सुबह नेहरू रोड पंचमुखी मंदिर के समीप से अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को जब्त कर थाना ले गई।
चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की कुछ ट्रेक्टर द्वारा चोरी छिपे अवैध बालू लोड कर चलाया जा रहा है।इस सूचना के बाद आज छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया।उन्होने कहा ट्रेक्टर पर कार्रवाई करने को लेकर माइनिग विभाग के पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
