
रानीगंज/ कोयलांचल की संस्था फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज, ग्रीन क्लब, सुरक्षा, मारवाड़ी युवा मंच, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, मारवाड़ी मित्र परिषद , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला परिषद इन विभिन्न संस्थानों के सदस्यों द्वारा निरंतर स्कूल, कॉलेजों, एवं अन्य स्थानों में पौधारोपण करते आ रहे है । जन्मदिन, सालगिरह जैसे अवसर पर घर-घर में उपहार स्वरूप एक सुंदर गमले में पौधा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सदस्य निरंतर प्रयासरत है। पर्यावरण के क्षेत्र में सबसे अहम योगदान देने वाले फ्रेंड्स क्लब एवं ग्रीन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ का है। उनके द्वारा ही लगातार पर्यावरण संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन से शहर की ओर भी संस्थाओं के सदस्यों से प्रेरित होकर पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास किया है। मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष नवीन तुलस्यान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए सभी लोगों को इस अभियान में आगे आने की जरूरत है। मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि इस अभियान में लगातार हम प्रयासरत हैं। ग्रीन क्लब की अध्यक्ष रीता बनर्जी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी हम लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं।, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या में सभी लोगों का सहयोग की जरूरत है।
