कोलकाता, 21 अप्रैल । तृणमूल सांसद सौगत रॉय की पत्नी डॉली रॉय का निधन हो गया है। वे लंबे समय से लाइलाज कैंसर से पीड़ित थीं। उन्हें हाल ही में फेफड़े में संक्रमण के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
सौगत की पत्नी प्रोफेशनल लाइफ में टी एक्सपर्ट थीं। हालांकि, वह अपने पति की तरह सक्रिय राजनीति में नहीं दिखीं। उन्होंने हमेशा अपने पति की राजनीतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है। दमदम तृणमूल सांसद पति सौगत के साथ वह लेक गार्डन स्थित आवास में रहती थीं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉली रॉय के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने शोक संदेश में लिखा, “हम सभी की डॉली बौदी (भाभी) अपने पेशे में एक सफल महिला थीं। वह अपने गुणों के बल पर अपने पेशे के शीर्ष पर रहीं। साथ ही उनका सामाजिक शिष्टाचार प्रसिद्ध था। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
