कोलकाता, 17 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में मुर्शिदाबाद के बरवान से अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी पर आखिरकार मुंह खोला है। सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब ममता से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इट्स ए गेम प्लान। उनकी (भाजपा वालों की) कोशिश है कि जितने अधिक विधायकों को हो सके नियुक्ति भ्रष्टाचार में शामिल कर लें ताकि वे विधानसभा नहीं जा सकें। हमारी संख्या घटाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है। कम संख्या में विधायक रह जाएंगे तो उनकी खरीद-फरोख्त की कोशिश करेंगे। यह सब कुछ प्लान के तहत हो रहा है लेकिन हमारे विधायकों की संख्या इतनी अधिक है कि वे कुछ नहीं कर पाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के और पांच से सात विधायक हमारे साथ हैं।”
उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में 65 घंटों की तलाशी और पूछताछ के बाद आज ही सीबीआई ने जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया है।