कोलकाता, 17 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की नोटिस को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। आज ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से उनसे पूछताछ पर लगी रोक के बावजूद दोपहर 1:45 बजे के करीब केंद्रीय एजेंसी की ओर से ईमेल के जरिए भेजे गए नोटिस की प्रति ट्विटर पर डालकर उन्होंने दावा किया है कि भाजपा उन्हें प्रताड़ित करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से अदालत की अवमानना करवा रही है।
तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने ट्विटर पर लिखा कि यह मुझे निशाना बनाने और परेशान करने के लिए किया गया है। इससे साफ हो गया कि भाजपा सीबीआई और ईडी से कोर्ट की अवमानना करवा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। हालांकि, मुझे यह सम्मन आज 1:45 पर मिला है।
अभिषेक ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें 17 अप्रैल को दोपहर 1.45 बजे नोटिस मिला, हालांकि नोटिस की पोस्ट की गई तस्वीर में 16 अप्रैल की तारीख है।
अभिषेक ने कहा कि नोटिस में स्पष्ट लिखा है, यह 13 अप्रैल को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में भेजा गया है। यह किसी अन्य मामले से संबंधित नहीं है।
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को ही कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने अभिषेक बनर्जी और कुंतल घोष से एक साथ पूछताछ का आदेश दिया था।