कोलकाता, 17 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास वाले क्षेत्र कालीघाट से पटुआपाड़ा तक एक संदिग्ध बस को कोलकाता पुलिस की टीम ने एस्कॉर्ट किया है। नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने इसकी तस्वीर सोमवार दोपहर ट्विटर पर डाली है और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल से इस बारे में जवाब मांगा है। उन्होंने दावा किया है कि इस वाहन के जरिए नियुक्ति भ्रष्टाचार और कोयला तस्करी से जुड़े दस्तावेज और भारी मात्रा में नगदी किसी के दफ्तर से (उनका इशारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अथवा उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर है) कहीं और शिफ्ट किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को टैग करते हुए लिखा है, ” क्या आप यह बताएंगे कि कोलकाता पुलिस कर्मी क्यों एक बस (जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर है एमएच 47 बीएल 0342 आयसर प्रो मॉडल) को कल रात कालीघाट से पटुआपाड़ा की ओर एस्कॉरट कर रहे हैं? इसमें बड़ी मात्रा में नगदी, एसएससी और कोयला तस्करी से संबंधित दस्तावेजों को छुपा कर किसी के ऑफिस से कहीं और पहुंचाया गया हो सकता है।”
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सीबीआई को भी टैग करते हुए लिखा है कि दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों से मेरा अनुरोध है कि पटुआपाड़ा एरिया से रात 11:50 बजे से 12:40 बजे तक का सीसीटीवी फुटेज तुरंत जब्त किया जाए ताकि उस वाहन को ट्रैक किया जा सके और इसमें कोलकाता पुलिस की भूमिका की जांच हो सके। पुलिस ने इस दौरान पूरी सड़क को बंद कर रखा था। ऐसा हो सकता है कि उसमें से साक्ष्यों को सरगना के दफ्तर से निकाल कर नष्ट करने के लिए ले जाया गया हो।”
उल्लेखनीय है कि आज ही सीबीआई ने मुर्शिदाबाद के बरमान से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया है। इसके पहले उनके घर गत शुक्रवार यानी 14 अप्रैल से आज सुबह तक 65 घंटे तक तलाशी अभियान चला और उनसे पूछताछ होती रही। सीबीआई के अधिकारियों के पहुंचने के बाद जीवन कृष्णा ने अपने घर के शौचालय में जाकर अपना दो मोबाइल फोन, एक हार्डडिस्क और दो पेनड्राइव घर के पीछे मौजूद तालाब में फेंक दिया था। इनमें से एक फोन बरामद कर लिया गया है। उसके बाद शुभेंदु अधिकारी का इस तरह का फोटो ट्वीट करना सुर्खियों में है।