रानीगंज : मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसफ के फायर फाइटिंग विंग द्वारा विशेष रुप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के प्रधान मुख्य अभियंता सुशांत शनिग्रही ने कहा कि मेजिया थर्मल पावर के सीआईएसएफ के जवान जहां हमेशा अपनी ड्यूटी के लिए प्रयासरत रहते हैं वही सुरक्षा की दृष्टि से भी उनका विशेष योगदान है। थर्मल पावर प्लांट और सीआईएसएफ की सभी इकाइयों के कई अधिकारी मौजूद थे सहायक कमांडेंट हनप्पा एम ने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अग्निशमन सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।