रानीगंज। इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है 1 महीने तक मुस्लिम समुदाय के लोग दिन में रोजा रखते हैं और शाम को सभी रोजेदार इफ्तारी करते हैं भले ही रमजान रोजा इफ्तारी मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अनुष्ठान हो लेकिन बंगाल की गंगा जमनी तहजीब कुछ ऐसी है के यहां हर धर्म के लोग सभी त्योहारों को मिलजुलकर बनाते हैं ऐसा ही कुछ इफ्तारी के दौरान भी देखा जा रहा है जहां ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं इसी क्रम में रानीगंज के वार्ड संख्या 35 के रानीगंज इलाके के रोनाई मज़ार शरीफ स्तिथ कम्युनिटी हॉल में अबेदुल अली खान के नेतृत्व में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस दौरान रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव,पार्षद अख्तरी खातून,पार्षद नेहा शाव,कंचन तिवारी सहित टीएमसी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने एक ही बात कही की बंगाल और खास करके रानीगंज की धरोहर कुछ ऐसी है जहां सभी धर्मों और समुदाय के लोग मिलजुल कर एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं और खुशी-खुशी शरीक होते हैं इफ्तार भी इससे अछूता नहीं है इफ्तार के समय भी सभी धर्मों के लोग मुस्लिम समुदाय के श्रद्धालुओं के साथ बैठते हैं और रोजे के बाद इफ्तारी का आनंद लेते हैं उन्होंने कहा कि यही हमारी ताकत है और हमारी एकता को और मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे कभी भी कोई भी फिरका परस्त ताकत हमारे बीच फूट ना डाल सके।
