जामुड़िया। जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम पंचायत का घेराव बुधवार को माकपा की ओर से 11 सूत्री मांगो को लेकर किया गया।वही घेराव प्रदर्शन के पश्चात मांगो का ज्ञापन बहादुरपुर ग्राम पंचायत प्रधान संजूला रूईदास को सौंपा गया।घेराव प्रदर्शन के दौरान माकपा से सम्बद्ध खेत मजदूर यूनियन के जिला सदस्य सुकुमार सांगुई ने कहा कि राज्य में 100 दिन का काम काफी अर्सो से बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण गरीब लोग दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे है | बहादुरपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या काफी चरम पर है लेकिन इस समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं है।वही पानी की समस्या के कारण लोग त्राहीमाम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आवास आवंटन में भी काफी घोटाला एव पक्षपात किया गया है।गरीब एव जरूरतमंद लोगों को आवास आवंटित करने के बजाय सम्पन्न लोगों को घर मुहैया कराया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए। ।इसके अलावा मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है जबकि शासक दल तृणमूल कांग्रेस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान जल्द किए जाने के साथ ही 100 दिन का काम अविलंब चालू किया जाना चाहिए।इसके अलावा बहादुरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत चाकदोला मोड़ पर बने आईटीआई कॉलेज को अती सिघ्र चालू किया जाना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को पढाई में सहुलियत मिल सके।उन्होंने कहा कि बहादुरपुर स्थित सरकारी अस्पताल की स्थिति काफी दैनिय है जिसकी मरम्मत करने के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था किया जाना चाहिए।इस दौरान माकपा नेता काजल बाउरी,हराधन गोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।