सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल । सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बुधवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में चार सड़कों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सौरभ चक्रवर्ती ने भोलामोड़ में एक कार्यक्रम के जरिए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत किया।
सौरभ चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डाबग्राम और फूलबाड़ी इलाके के सौंदर्यीकरण की योजना पर काम कर रही है। जिसका आज से शुरुआत हो चुका है। आज डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में चार सड़कों और दो हाईमास्ट लैंप पोस्ट का शिलान्यास किया गया है। इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होगी।