सिलीगुड़ी, 11 अप्रैल । शहर को कचरा मुक्त करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने मंगलवार को दो पेलोडर वाहनों को उतारा है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने पेलोडर वाहनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कचरा विभाग के मेयर परिषद माणिक दे और नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।
मेयर गौतम देव ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहर को कचरा मुक्त बनाना है। जिस वजह से आज दो पेलोडर वाहनों को सड़क पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड ने 107 वाहनों से शहर को कचरा मुक्त करने का काम शुरू किया था। वहीं, अब वाहनों की संख्या 189 है। ये सभी वाहन शहर की साफ़-सफाई में लगी रहेगी।