आसनसोल: मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी व क्षेत्र के जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी सुभाष अग्रवाला ने मंगलवार को बताया कि नॉन प्रॉफिट ट्रस्ट बीएमए फाउंडेशन द्वारा नियामतपुर के इसको रोड में निर्मित एक सुंदर और अच्छी तरह से सुसज्जित स्कूल श्री श्री रविशंकर एकेडमी स्कूल का उद्घाटन सत्र शुरू किया गया। फिलहाल कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई 10 अप्रैल शुरू की गई है आगे इसमे 12 वी तक की शिक्षा दी जाएगी। यह स्कूल सीबीएसई पैटर्न पर आधारित है।
आगे सुभाष अग्रवाला ने कहा कि किसी देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है इसलिए हमारे परिवार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए 1941 में बराकर स्तिथ श्री मारवाड़ी विद्यालय बनवाए। 1956 में बराकर अस्पताल बनवाया। दोनो को चलाया फिर सरकार को दे दिया गया। इसी प्रकार राजस्थान में भी स्कूल व अस्पताल चलाया गया था। जिसे बाद में राज्य सरकार को दे दिया गया। अग्रवाला ने कहा की उनके मन में आया की यह सब उनके पूज्य पिताजी एवम दादा जी ने किया था पर उन्होंने जो किया उसी को ध्यान में रखते हुए वे श्री श्री रविशंकर विद्यामंदिर के साथ जुड़े एवम श्री श्री एकादमी को प्रारम्भ किया गया। यहां संस्कार के साथ शिक्षा दी जाएगी।