हावड़ा 8 जनवरी (संवाददाता) वरिष्ठ पत्रकार शंकर शर्मा के प्रयास से उत्तर हावड़ा के वार्ड नं ग्यारह में लगभग पांच सौ असहाय महिला, पुरुषों एवं बालक वृद्धों को निशुल्क गर्म रोटी के साथ सब्जी, पापड़ अचार और मिष्टान्न आदि का वितरण उत्तर हावड़ा के लोकप्रिय विधायक श्री गौतम चौधुरी की अध्यक्षता में किया जाएगा.
विगत माघी पूर्णिमा 27 फरवरी को कोलकाता के उद्योगपति श्री सतीश झुनझुनवाला की प्रेरणा से शुरू किए गये अन्नदान के इस साप्ताहिक आयोजन जन आहार के संयोजक श्री शंकर शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन आहार की आर्थिक व्यवस्था मित्रों के अनुदान से होती है.