दक्षिण दिनाजपुर, 15 मार्च । जिले के आबकारी विभाग ने बंशीहारी प्रखंड में बुधवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किया।
आबकारी विभाग के अधिकारी ज्योतिर्मय चाकी ने कहा कि मिली सूचना के आधार पर आज बंशीहारी प्रखंड के चेंगड़ा, पिछला, नवपाड़ा, बादलपुर, कमराडांगा, सरायहाट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान 50 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। इसके साथ ही 105 लीटर देशी शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।