उत्तर 24 परगना, 15 मार्च । भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ में पांच किलोग्राम गांजा जब्त किया है। घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला के सीमा चौकी अमूदिया की है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीमा चौकी अमूदिया इलाके में बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के फिराक में कुछ लोगों को भारत-बांग्लादेश सीमा के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा। मौके पर तैनात जवानों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जवानों ने पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बीएसएफ में जब तक गांजा को कस्टम कार्यालय टेंटूलिया को सौंप दिया।