आसनसोल (संवाददाता):नियामतपुर मर्चेंट चेम्बर ऑफ कोमर्ष की ओर से कुल्टी थाना के नव नियुक्त प्रभारी कृष्णेन्दू दत्ता को सम्मानित किया गया। इस दौरान मर्चेंट चेम्बर ऑफ कोमर्ष के अध्यक्ष महेंद्र संघई ने आईसी को साल ओर बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान मर्चेंट चेम्बर ऑफ कोमर्ष के सचिव सचिन बालोदिया ने बताया कि चेम्बर की ओर से प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वही नव नियुक्त प्रभारी ने कहा एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने से राज्य सरकार द्वारा पूरे पाचिम बंगाल में आंशिक लोक डाउन की घोषणा की है। जहा कहा गया कि इसके पहले भी सभी चेम्बर की ओर से बाजार में मास्क का वितरण, छेत्र को सेनेटाइजेसन करने के साथ लोगो को जागरूकता प्रदान करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वही मर्चेंट चेम्बर की ओर से हर संभव सहायता जागरूकता कैम्प के माध्यम से चेम्बर करता रहेगा। वही बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ उनकी समय समय पर देखरेख पर लगातार नज़र बनाये हुवे है। इस दौरान मर्चेंट चेम्बर ऑफ कोमर्ष के सज्जन बंसल,अशोक डोकानिया,सुनील गोयनका,राजेश डोकानिया,आशीष घेदिया,आकाश वर्मा,आनंद घेडिया, प्रकाश डोकानिया,मुख्य रूप से शामिल थे ।