कोलकाता, 11 मार्च । काल बैसाखी की वजह से शनिवार को पश्चिम बंगाल के कम से कम दस जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
अलीपुर मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पश्चिम बर्दवान, दोनों मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, जलपाईगुड़ी, दोनों दिनाजपुर, मालदह में आंधी आ सकती है। हालांकि, कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों में शुक्रवार से बादल छाए हुए हैं। कोलकाता और आसपास के इलाकों में रात में तेज हवाएं चलीं। पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और कुछ उत्तरी जिलों में भी बारिश हुई। कोलकाता में शनिवार सुबह से आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं।कोलकाता में मार्च की शुरुआत से ही पारा चढ़ने लगा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। राज्य के कुछ जिलों में अगले सप्ताह भी बारिश हो सकती है। अगले बुधवार को पुरुलिया, बांकुड़ा, दोनों मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में आंधी आ सकती है।