ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत विविध आयोजन सभी इकाई कार्यालयों में मनाया गया , अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह

 

जामुड़िया। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के दौरान मंगलवार को ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में विविध आयोजन हुए। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों की उपस्थिति में सम्मेलन कक्ष में एक विशिष्ट आयोजन हुआ जिसमें सभी को इस बार की थीम “DigitALL : Innovation and Technology for Gender Equality” की जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास और इसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौक़े पर कार्मिक प्रबंधक के. पी. संगीथा ने कहा कि शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक स्तर पर महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष समूचे विश्व में यह विशिष्ट दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी समाज के विकास का आधार होती हैं और यह निर्विवाद सत्य है कि यह आधार जितना मज़बूत होगा समाज उतना ही गतिमान होगा। वहीं, अपने विचार रखते हुए वित्त प्रबंधक अन्वेषा गोस्वामी ने कहा कि आज के प्रगतिशील युग में महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को अपने व्यक्तित्व को रिफ्रेश करने का अवसर मिलता है। उन्होंने इस बार की थीम को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि वर्तमान अपेक्षाओं के अनुरूप ही इस वर्ष की थीम रखी गयी है। वहीं, क्षेत्र की ओर से क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने क्षेत्र की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विश्व संस्कृति में महिलाओं का स्थान सर्वोपरि माना जाता है और वे किसी से कम नहीं हैं चाहे वो घरेलू वातावरण हो अथवा कार्यालय का परिवेश। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ-साथ रंगों के त्योहार होली व शब-ए-बारात की शुभाकांक्षा भी प्रेषित कीं। ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय कार्यालय के साथ इकाई कार्यालयों में भी कई आयोजन हुए जिसमें महिला शक्ति को सम्मानित भी किया गया। कुनुस्तोड़िया कोलियरी के अभिकर्ता अमित कुमार सिन्हा ने कोलियरी में कार्यरत सभी महिला कर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा कि महिला का सम्मान कहीं ना कहीं राष्ट्र का सम्मान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?