रानीगंज :- होली त्योहार एवं शब ए बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए रानीगंज थाना पुलिस ने शनिवार की शाम रानीगंज थाना परिसर में शांति बैठक का आयोजित किया गया। इस दौरान रानीगंज थाने के प्रभारी सुदीप दासगुप्ता ने कहा
कि यदि सभी लोग कई नियमों का पालन करते हुए इन त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मानाने के लिए अपील कि और सभी की सद्भावना से यह संभव होगा। इस दिन उन्होंने सभी से अपील की कि इन त्योहारों के दिनों में धीरे-धीरे और सुरक्षित रूप से वाहन चलाएं,किसी भी स्थिति में शराब के नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिए, तिहरे भार वाले वाहन नहीं चलाने चाहिए और तेज गति से वाहन नहीं चलाने चाहिए।
होली के दौरान किसी को भी जबरदस्ती रंग लगाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही उन्होंने हुड़दंग पर नजर रखने की बात कही।साथ ही परीक्षा के समय को देखते हुए ध्वनि नियमों के अनुसार पर्व मनाने का अनुरोध किया। साथ ही प्रतिबंधित रंगों के प्रयोग से परहेज करने की अपील की।
वही मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि अगर प्यार से कोई किसी को रंग लगा दे तो उस पर उसे नाराज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि होली प्रेम का त्यौहार है। उन्होंने सभी इलाके के पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में ध्यान रखने को कहा जिसे कोई अप्रिय घटना ना हो तथा शब ए बरात एवं होली का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाया जा सके।
इस शांति बैठक में रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्तोश मंडल,रानीगंज नंबर दो बोरो कार्यालय के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी,रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश यादव,अबकारी कार्यालय के पदाधिकारी सहित सभी पंजाबीमोड़ चौकी के आईसी मानव घोष,पार्षद ज्योति सिंह,पार्षद अख्तरी खातून विशेष रूप से उपस्थित थे।बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।