जामुड़िया।ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के सम्मेलन कक्ष में कंपनी के सभी क्षेत्रों के खान सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल मुख्यालय से पधारे महाप्रबंधक (संरक्षा) एन. के. साहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग़ौरतलब है कि ईसीएल के खदानों में हाल में हुई दुर्घटनाओं की गहन समीक्षा करने एवं ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर विमर्श करने के साथ-साथ आगामी मानसून से निबटने के लिए प्रस्तावित उपायों जैसे खान सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर यह विशिष्ट समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोल इंडिया मुख्यालय से श्री राहुल सरकार की भी विशिष्ट मौज़ूदगी रही। उपस्थित सभी का स्वागत क्षेत्रीय अपर महाप्रबंधक पी. के. नंदी ने किया।