आसनसोल / रानीगंज ; पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तृणमूल जिला सभापति अनुब्रत मंडल मवेशी तस्करी के आरोपी है अभी आसनसोल विशेष जेल में बंदी है सीबीआई द्वारा आसनसोल सीबीआई कोर्ट में मामला भी चल रहा है इसके बाद ईडी एवं सीबीआई अधिकारियों ने दिल्ली ले जाकर अनुब्रत मंडल से पूछताछ अनुब्रत की अर्जी कोर्ट में दी थी अब कोर्ट ने उस अर्जी को मंजूर कर लिया है इसे खिलाफ अनुब्रता मंडल के वकील ने हाई कोर्ट में एक अर्जी डाली थी हाईकोर्ट ने अनुब्रत मंडल की अर्जी को खारिज कर दिया है जिससे अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए रास्ता पूरा पूरी साफ हो गया है आसनसोल जेल से किसी भी समय पुलिस को दिल्ली ले जा सकती है । शनिवार सुबह से ही सेंट्रल एजेंसियों के कई अधिकारी आसनसोल में डेरा डाले हुए थे