कोलकाता ।पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को आईपीएस मनोज मालवीय को राज्य का स्थाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मालवीय अभी तक और अस्थाई डीजीपी के तौर पर नियुक्त थे। 31 अगस्त को तत्कालीन डीजीपी वीरेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें यह पदभार सौंपा गया था। उनकी स्थाई नियुक्ति के लिए केंद्र के पास अनुमोदन पत्र भेजा गया था जिसकी सहमति पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली है। इसके बाद मालवीय को स्थाई डीजीपी के तौर पर नियुक्ति के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास अनुमति पत्र भेजे गए थे जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद ही मनोज मालवीय को राज्य पुलिस का स्थायी डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है। वह दो सालों तक इस पद पर रहेंगे। इसके पहले वीरेंद्र राज्य के स्थायी डीजीपी थे। उनके बाद मनोज मालवीय आईपीएस कार्डर में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।