कोलकाता,। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगम में चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी मंगलवार को गंगासागर में तैयारियों का जायजा लेने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने वाली हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि जिन चार और नगर निगमों में चुनाव की घोषणा हुई है वहां के लिए उम्मीदवारों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही इसे अंतिम रूप देंगी इसलिए आज ही शाम को उनकी बैठक होनी है। वैसे तो पार्टी चारों नगर निगमों में कोलकाता नगर निगम की तरह जीत को लेकर आश्वस्त है लेकिन प्रचार प्रसार में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने में भी किसी तरह की देरी नहीं की जाएगी।
सूत्रों ने बताया है कि बहुत हद तक संभव है कि बुधवार को ही पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दे।
उल्लेखनीय है कि गत 19 दिसंबर को हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए भी ममता बनर्जी ने चुनाव की घोषणा वाले दिन ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी।