कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि घर में ही उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। ब्रायन ने अपने ट्वीट में बताया है कि उनके शरीर में संक्रमण के हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है।
डेरेक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि उनके नमूने को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है ताकि महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सके।