शिव महापुराण कथा: लगातार बढ़ रही है कथा सुनने वाले लोगों का काफिला
हैदराबाद। सद्गुरूनाथ जी महाराज ने शिव महापुराण के दौरान बहुत सी ऐसी ज्ञान एवं आध्यात्मिक बातें बताई कि शिव भक्त श्रद्धालु भक्तिभाव से सद्गुरूनाथ जी महाराज ही जय के उद्घोष करने लगे। शिवभक्त सद्गुरूनाथ जी महाराज ने लोगों को कहा कि कुंडली जागृत करने के लिए लोग बहुत से गुरूओं एवं साधु-संतों के पास जाते हैं लेकिन महाकाल की ऐसी कृपा है कि इस स्थल पर शिव महापुराण कथा का लगातार श्रवण करने से लोगों की कुंडली ऐसे ही जागृत हो जाती है लोगों को भोलेनाथ दिव्य अनुभूतियां करवाते हैं। पारिवारिक गृह-क्लेश एवं बीमारियों से मुक्ति मिलती है। शिव महापुराण में अनेक ऐसे चमत्कारिक उपाय हैं जिसको करने से यमराज भी आपका बाल-बांका नहीं कर सकते। लेकिन जरूरत है भोलेनाथ पर निरंतर श्रद्धा एवं विश्वास बनाए रखें कितने ही आपके जीवन में उतार-चढ़ाव आएं । भोलेनाथ नैया को पार जरूर लगाते हैं। इसमें थोड़ा सा भी संदेह नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा कही हुई हर बात बिल्कुल सही होती है। गुरूवर ने जितने भी उपाय लोगों को शिवमहापुराण कथा के दौरान बताए हैं। उसको कहरने से लोगों की जिंदगी खुशहाल हुई है। कथा स्थल पर आए हुए मनोज गौड़ ने बताया कि हमारी मुलाकात सद्गुरूनाथ जी महाराज से 3 साल पहले हुई थी तब सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कुछ उपाय बताए थे जिसको करने से मेरा बिजनेस एवं परिवार में खुशहाली का माहौल है। मेरे बेटे-बेटी सब सुखी हैं। हमारे घर में तो सद्गुरूनाथ जी महाराज की फोटो लगी हुई है। बिना इनकी जानकारी के हम कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं। सचमुच कलयुग में तारणहार है सद्गुरूनाथ जी महाराज।
ज्ञात हो कि विनायक नगर, जेडिमेटला हैदराबाद में परम पूज्य सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा प्रदोष शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा सुनाए गए अमृत कथा का श्रवण किया हर कोई व्यक्ति शिवमहापुराण कथा के दौरान इतना तल्लीन हुआ कि पता ही नहीं चला कि कब कथा समाप्त हो गई। हर कोई व्यक्ति सद्गुरूनाथ जी महाराज की जय एवं ऊँ नमः शिवाय का जयघोष करने लगा। सद्गुरूनाथ जी महाराज ने शिवमहापुराण का इतने सुंदर ढंग से हैदराबाद में करवाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि आयोजकों एवं शुभचिंतकों के भगीरथ प्रयास से ही इतना उत्कृष्ट एवं भव्य शिवमहापुराण का आयोजन यहां किया जा रहा है। सभी को साधुवाद।