कोलकाता । मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में हो रहे उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपनी ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनावी डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया है और परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। आरोप है कि पुलिस ने तृणमूल के बजाय माकपा-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार वायरन विश्वास को मदद किया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हुसैनपुर प्राथमिक विद्यालय में तृणमूल के उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी जब जा रहे थे तो उन्हें पुलिस ने रोका। उसके बाद केंद्रीय बलों के जवानों ने रोका और अंत में पीठासीन अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद वह मतदान केंद्र में प्रवेश करने में सफल रहे। आरोप है कि सेंट्रल बलों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी भी तृणमूल को बाधा दे रहे हैं। 54 नंबर मतदान केंद्र के पास मौजूद हाजी जावेद अली विद्यापीठ के पास पुलिस कर्मियों को घेरकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।