नितुरिया। पुरुलिया जिला के नितुरिया प्रखंड स्थित महेश नदी प्राइमरी विद्यालय के प्रधान शिक्षक वीरेन गुरु की सेवानिवृत्ति पर असीम चक्रवर्ती की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जितेन गोप, शिक्षक असीम चक्रवर्ती , सोमेन मंडल, सनत गुरु, सुजय गोप, मानवेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का रीढ़ है। वह हमारी भावी पीढ़ियों को सींच कर एक ऐसा छायादार वृक्ष तैयार करता है जिसकी छाया में लोग आश्रय पाते हैं और विश्राम करते हैं। यह बात जरूर है कि हमारे आस पास के वातावरण का और सामाजिक परिस्थितियों का छात्रों का प्रभाव पड़ता है लेकिन हर शिक्षक की यही इच्छा होती है कि उसके द्वारा शिक्षित हर छात्र जीवन में आगे बढ़े और समाज को रोशनी दे। शिक्षक के लिए यही बहुत बड़ा इनाम होता है। उन्होंने आने वाले भविष्य में शिक्षक के बेहतर जीवन की कामना की।