चिरकुंडा। चिरकुंडा सोनार डंगाल स्थित रेलवे लाइन किनारे श्रीश्री 108 मां दुखहरणी दुर्गा मंदिर में दो दिवसिय भगवती जागरण का शुभारंभ 24 घंटे का हरि संकिर्तण से शुरू हुआ।संकिर्तण सुधिर गीरी,महादेव तिवारी व विनोद प्रकाश मंडली के द्वारा की जा रही है।कार्यक्रम के प्रमुख दामोदर पाण्डेय व सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह में मां दुखहरणी की पूजा अर्चना की जाएगी व संध्या में भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें प बंगाल से गायकार सुरभी सिंह,मुरली यादव व कृपाशंकर के अलावे अनिल सिंह,मुरारी साव द्वारा अपने भजनो से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगें।कार्यक्रम को सफल बनाने में दामोदर पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय,हरिवंश,सुवंश,रमेश,उमेश,जयंती,दमयंती देवी जोर शोर से लगे हुए हैं।