रानीगंज(संवाददाता):रानीगंज पंचायत समिति के सभागार में दुर्गापुर स्थित जिला शिल्प केंद्र द्वारा उद्यम एवं जेम पंजीकरण पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विभाग की तरफ से इकोनामिक इन्वेस्टिगेशन प्रबंधक प्रदीपता पाल, आइ डि यो रिंकू कर्मकार, सौरभ कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए । शिविर को संबोधित करते हुए पंचायत सभापति विनोद नोनिया ने कहा कि इस तरह के शिविर में लोगों को लाभ लेने की जरूरत है सरकारी कार्यालयों में चक्कर ना लगाकर काफी आसानी से इस कैंप में एमएसएमई का पंजीकरण करवा सकते हैं एवं विभिन्न उद्योगों के लिए लाभ ले सकते हैं। संयोजक इंडियन काउंसिल ऑफ स्मॉल इंडस्ट्री के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप भालोटीया ने बताया कि इस शिविर का आयोजन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की सुविधा के लिए किया गया है जिससे वह आगे चलकर अपनी उद्योगों को स्थापित कर सकते हैं एवं विभिन्न सरकारी विभागों एवं बड़े निजी उद्योगों की खरीद प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं उन्होंने इस योजना से संबंधित अन्य कई लाभों के बारे में उपस्थित लोगों से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारों के लिए 50 लाख रुपया तक अपना उद्यम शुरू करने की योजना के बारे में एवं बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट द्वारा छोटे छोटे उद्योगों द्वारा विभिन्न उत्पादों एवं उनके द्वारा किए जा रहे सहायक उपायों के बारे में बताया। शिविर में बिजनेस डेवलपमेंट विभाग के सौरभ मुखर्जी ने एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।