सामाजिक संस्था परिणय सूत्र बंधन द्वारा तृतीया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

 

बराकर(संवाददाता): सामाजिक संस्था परिणय सूत्र बंधन द्वारा तृतीया सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन गुरुवार को बेगुनिया स्थित गुजराती समाज भवन में किया गया। इस अवसर पर समाज के 5 नवयुगलों का विवाह विधि-विधान एवं रिवाज के अनुसार पंडित मोतीलाल पांडेय ने संपन्न करवाया। संस्था के अश्विन चौटालिया एवं बबलू पटेल ने बताया कि सामूहिक विवाह का मुख्य उद्देश्य दहेज जैसे कुरीतियों को समाज से दूर करना साथ में आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों को विवाह में होने वाली दिक्कतों से उबरना था। आयोजकों ने विवाहित जोड़ों के पारिवारिक सदस्यों के रुकने एवं खाने पीने की उचित व्यवस्था निःशुल्क प्रदान की। विवाहित जोड़ों को घरेलू उपयोग की सामग्री सहित वस्त्र आदि भी भेंट किया गया। जोड़ों के सभी अभिभावकों के चेहरे प्रसन्नित थे तो समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विवाह समारोह में मुख्य रूप से कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकान्त शर्मा, बराकर फाड़ी के प्रभारी अरिंदम मंडल, बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, चिकित्सक डॉ विनीता तुलसियान, बीसीसीएल की महिला संगठन दीक्षा तथा दृष्टि की प्रतिनिधि, आर्ट ऑफ लिविंग, सुन्दरकाण्ड महिला समिति की प्रतिनिधि, गुजराती समाज के अध्यक्ष नानजीभाई पटेल, पार्षद ललन मेहरा, पार्षद टुंपा चौधरी, पार्षद जोगा मंडल, समाजसेवी द्वय शंकर शर्मा एवं अवध किशोर शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे। अथितियों का स्वागत संस्था के सदस्यों ने किया वहीं सभी अतिथियों ने नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्था के मीडिया प्रभारी मनोज नियोगी ने बताया कि 5 जोड़ों का विवाह कराने से उन्हें आत्मविश्वास मिला है कि आगामी वर्षों में संख्या बढ़ाई जाएगी। सफल बनाने में चंदू पटेल, नरेश पटेल, किरीट झाला का अहम योगदान रहा। विवाह में शामिल जोड़े आकाश बाउरी (बराकर) संग राधिका तूरी (सांकतोड़िया), शांता महाली (आसनसोल) संग सोनिया महाली (आसनसोल), बापी बाध्यकर लिथुरिया नियामतपुर संग प्रेमीका कुमारी गुप्ता (धधका आसनसोल), पवित्रा महाली (आसनसोल) संग प्रिया महाली (कुलतोड़ा), समीर दास (पुरूलिया) संग प्रतिमा रूइदास (बराकर) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?