कोलकाता । पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम भाषा की परीक्षा संपन्न हुई। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की नकल ना हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से लगातार परीक्षार्थियों पर नजर रखी गई। परीक्षा केंद्र पर सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए नजर रखी जा रही है। इस साल दो हजार 867 परीक्षा केंद्रों में छह लाख 98 हजार 724 छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों वाले अलग तरह की बीमारियों का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में अलग से सीक रूम की व्यवस्था की गई है। जहां बच्चों की चिकित्सा जांच की व्यवस्था है।
परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए कोलकाता पुलिस ने हर संभव इंतजाम किए हैं। इसी प्रयास के तहत पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने आज कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने परीक्षार्थियों या उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर 100 नंबर पर कॉल करें।