जलपाईगुड़ी, 23 फरवरी । हाथी के हमले में माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र की मौत हो गयी है। घटना राजगंज प्रखंड के मंतादारी ग्राम पंचायत के महाराज घाट इलाके में गुरुवार सुबह घटी है। मृतक छात्र का नाम अर्जुन कुमार दास है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह छात्र अर्जुन कुमार दास अपने पिता विष्णु दास को बाइक में लेकर बेलाकोबा स्थित केबलपाड़ा हाई स्कूल में माध्यमिक परीक्षा देने निकला था। तभी बैकुंठपुर डिवीजन के महाराज घाट जंगल में प्रवेश होने पर एक हाथी बाइक के सामने आ गया। बाइक के पीछे बैठा छात्र के पिता तो बाइक से उतर कर गया, लेकिन जल्दबाजी में छात्र बाइक से नीचे गिर गया। जिसके बाद हाथी ने छात्र को रौंदते हुए जंगल में घुस गया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग छात्र को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है।