खाटू श्याम के दर्शन के पहले इन 7 बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें : नहीं तो पछताएंगे

 सीकर,राजस्थान : बाबा खाटू श्याम, हारे का सहारा, खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है । खबर यह है श्रृंगार के लिए कई घंटों तक बंद रहने के बाद मंदिर के पट आज शाम 5 बजे से खोल दिए गए हैं।

खाटू श्याम का शानदार श्रृंगार कर दिया गया है और अब कल से शुरू होने वाले मेले के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है । खाटू श्याम मंदिर में पहली बार दर्शन करने के लिए एक गाइडलाइन जारी की जा रही है । अगर इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया गया तो दर्शन करना मुश्किल रहेगा।

इन सात बिंदुओं पर विशेष रखें ध्यान

1. मंदिर कमेटी का कहना है कि अबकी बार जिक जैक लाइने हटा दी गई हैं। अब सीधी लाइने कर दी गई है ताकि एक साथ ज्यादा भक्तों को दर्शन कराए जा सके ।

2. हर साल मेले के दौरान लगने वाली स्टॉल , थड़ी, अस्थायी दुकाने इस बार प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण नहीं लगाई जा रही हैं। यानी भीड़ को काबू करने के लिए यह प्रशासन का प्रयास है।

3. खाटू श्याम जी के दर्शन करने से पहले आपको सुरक्षा जांच से गुजरना होगा तो यह तय कर लें कि अपने साथ कोई भी ऐसी वस्तु ना ले जाएं जिससे आपको और खाटू श्याम के अन्य भक्तों को परेशानी हो।

4. लाइन में लगने से पहले किसी भी तरह की पॉलिथीन या अन्य कचरा या अन्य कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।

5. सीकर जिले , अन्य शहरों और राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग का इस बार प्रशासन ने बंदोबस्त किया है। प्रशासन का कहना है कि निर्धारित जगहों पर पाक किए गए वाहनों की जिम्मेदारी प्रशासन के द्वारा ली जाएगी ।

6. यह पहली बार होगा कि बाबा खाटू श्याम के प्रसाद , नारियल , भेंट , तिलक और श्याम बाबा के निशान सीधे उन्हें नहीं चढ़ाए जा सकेंगे। मंदिर से करीब 300 मीटर पहले ही यह रखवा लिए जाएंगे। प्रशासन ने इसकी व्यवस्था की है ।

7. खाटू श्याम जी के मंदिर में इस बार 14 लाइनें नई बनाई गई है। महिला एवं पुरुषों की लाइन में अलग-अलग बनाए जाने के कारण किसी तरह की धक्का-मुक्की ना हो इसके लिए भी प्रशासन ने तैयारियां कर ली है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज रात 12:00 बजे से कल रात 12:00 बजे तक खाटू श्याम जी के मंदिर में 35 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करेंगे।

ASN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?