कोलकाता, 21 फरवरी । कोलकाता में स्थित तृणमूल सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। अभिषेक बनर्जी ने भाजपा विधायकों और सांसदों के घर के घेराव का निर्देश तृणमूल कार्यकर्ताओं को दिया था। उन्हीं के जवाब में राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार, केंद्रीय धन के दुरुपयोग और अभिषेक बनर्जी की आपत्तिजनक बयान बाजी को लेकर पार्टी की ओर से मंगलवार को उत्तर कोलकाता जिला भाजयुमो अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन का आयोजन अभिषेक के आवास के पास किया गया था। इसमें उपाध्यक्ष रंजीत ठाकुर,आकाश मिश्रा,शौनक मारिक,विनोद बरुई,बिस्वजीत शाहा, देबजानी,शोरिष बनर्जी,जीतू गोस्वामी,सहित अनेकों युवा मोर्चा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने वहां पहले से ही बैरिकेडिंग कर दी थी और इन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इन्हें लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सेंट्रल लॉक अप में ले जाया गया है।